देहरादून: चमोली जिले में सात फरवरी को को आई भीषण आपदा में लापता हुए लोगों को मृत घोषित करने के लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद अब लापता लोगों की परिजनों को मुआवजा मिलने में आसानी हो सकेगी। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा के बाद से लगातार खोज अभियान जारी है। अब तक 68 शव ही बरामद हो सके हैं। जबकि 138 लोग अब भी लापता हैं।
चमोली जिले में आई आपदा का 16वां दिन है और सात फरवरी को ऋषिगंगा में आई आपदा के बाद से तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है। हालांकि बार-बार सुरंग में हो रहा पानी का रिसाव बचाव कार्य में बाधा पैदा कर रहा है। वहीं एनडीआरएफ का कहना है कि सुरंग में 171 मीटर तक खोदाई हो चुकी है।