Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : नये साल की पार्टी पड़ेगी महंगी, जाना पड़ेगा जेल

amit shriwastav SP city haldwani

 

हल्द्वानी : थर्टी फर्स्ट के मौके पर होटल और रिसॉर्ट्स में पार्टी करना महंगा पड़ सकता है। क्योंकि नैनीताल पुलिस बिना परमिशन के होटल और रिसॉर्ट्स में पार्टी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस ने सभी ऐसे स्थान जहां थर्टी फर्स्ट के आयोजन किए जाते हैं, उन्हें पहले ही सूचना दे दी गई है कि कोविड-19 के व्यापक प्रकोप को देखते हुए थर्टी फर्स्ट की पार्टी या गैदरिंग समारोह का आयोजन न किया जाए।

अगर उसके बावजूद भी कहीं होटल्स रिजॉर्ट्स में इस तरह के आयोजन की जानकारी मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस द्वारा थर्टी फर्स्ट पर रेव पार्टी और नशे को लेकर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि ऐसे आयोजनों में नशे का भी इस्तेमाल होता है। लिहाजा अब पुलिस सभी पर निगरानी रखेगी बावजूद उसके अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button