highlightNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे बंद, भर-भराकर सड़क पर आया मलबा

Breaking uttarakhand news

उत्तराखंड में कोरोना के साथ बारिश का कहर जारी है। बारिश का कहर पहाड़ी जिलों में बरप रहा है जिससे लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। हर मानसून में उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों का यही हाल है। ये कोई नई बात नहीं है।देहरादून मसूरी मार्ग अलग अलग जगह तीन बार बंद हुई। सड़क पर मलबा आ गया जिससे लोगों को खासा परेशानी हुई। वहीं बड़ी खबर नैनीताल से है जहां नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन के कारण यातायात ठप हो गई है। लोगों का जाम लग गया है। जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है। लोगों के वाहनों की लाइन लग गई है आपको बता दें कि रविवार सुबह करीब 8:30 बजे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया और भर भराकर मलबा सड़क पर आ गया जिसमे बड़े बड़े पत्थर भी थे। गनीमत रही इस दौरान कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था वरना अनहोनी हो सकती थी। मलबा आने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। आपको बता दें कि नैनीताल में हनुमानगढ़ से बलदियाखान, ताकुला, बेलुवाखान तक का क्षेत्र अति संवेदनशील है जिससे लोगों को अक्सर परेशानी उठानी पड़ती है। ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पांडेय ने बताया कि जेसीबी पहुंच गई है। मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही मलबा हटाकर आवगमन सुचारु किया जाएगा।

Back to top button