Dehradunhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर : मंत्रियों ने ली शपथ, चेहरे पर झलक रही थी नाराजगी

aiims rishikesh

देहरादूनः पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने के बाद से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि कुछ नेता नाराज हैं। सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत को लेकर चर्चाएं सबसे ज्यादा थी। बिशन सिंह चुफाल का नाम भी नाराज नेताओं में शामिल था। यशपाल आर्य को लेकर भी लगातार खबरें आ रही थी कि वो नाराज चल रहे हैं।

लेकिन, आखिरकार भाजपा आलाकमान और स्थानीय स्तर पर संगठन के लोग नाराज नेताओं को मनाने में सफल रहे।हालांकि शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं के चेहरे से नाराजगी साफ झलक रही थी। मंत्री सतपाल महाराज मंच के आगे बने पांडाल में आए ही नहीं। वो शपथ के लिए उनकी बारी आने तक वहीं इंतजार करते रहे।

सबसे पहले उन्होंने शपथ ली। हरक सिंह रावत के चेहरे पर भी खास उत्साह नजर नहीं आया। यशपाल आर्य के चेहरे से भी नाराजगी साफ झलक रही थी। वहीं, पिछले बार उत्साह के साथ संस्कृत में शपथ ली थी, लेकिन आज उन्होंने भी हिंदी में ही शपथ ली।

Back to top button