देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। त्रिवेंद्र कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं उनके पूरे परिवार के सदस्यों की भी रिपार्ट पॉजिटिव आयी है। रेखा ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
रेखा आर्य की फेसबुक में लिखी पोस्ट में उन्होंने कहा कि है कि उनमें कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं हैं, लेकिन रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर आइसोलेट हो गई हैं। रेखा आर्य ने उन लोगों से भी अपील की है, जो हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हैं कि वो लोग भी सावधानी बरतें। साथ ही जांच कराने की सलाह भी दी है।