देहरादून: मौसम विभाग ने 28 और 29 दो दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया था। उसके अनुसार राज्य में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। हुआ भी वही, बर्फबारी और बारिश से एक बार फिर तापमान में गिरावट आ गई है। मसूरी, धनोल्टी, चकराता से लेकर चारों धामों और पिथौरागढ़ तक प्रदेश के लगभग सभी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है।
उत्तराखंड में देर रात मौसम ने अपना मिजाज बदला। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है। राजधानी देहरादून में रात 11.30 बजे जहां बारिश हुई, वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। राज्य के कई इलाकों में अब भी बर्फबारी ओर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राज्य में इस तरह का मौसम फिलहाल बना रहेगा।