नैनीताल : ब्रिटेन में कोरोना के नये रूप के सामने आने के बाद से ही पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। कोविड का यह नया रूप पहले से ज्यादा खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है। जानकारों की मानें तो कोरोना का नया रूप 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है। बच्चों में इसका ज्यादा खतरा बताया जा रहा है।
उत्तराखंड में भी ब्रिटेन से लौटे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। नैनीताल जिले में 13 लोगों के ब्रिटेन से लौटने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली है। जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी 13 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। साथ ही इन लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। राज्य के दूसरे हिस्सों में भी ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है।