देहरादून : उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर बड़ी खबर है। जी हां कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू होगा वो भी सप्ताह में दो दिन। इसकी पुष्टि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है।
हफ्ते में दो दिन रहेगा लॉकडाउन
आपको बता दें कि अपने बयान में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एक बार फिर से शनिवार-रविवार पूरा प्रदेश लॉक डाउन होगा जिसकी एडवाइजरी आज जारी की जाएगी। सीएम ने बताया कि व्यापारियों की भी मांग थी कि 5 दिन मार्किट खुले लेकिन फिलहाल ये फैसला इस हफ्ते के लिए गया है। सीएम ने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो आगे भी फैसला लागू करेंगे।
बीते दिन आए 199 मामले
बता दें कि बीते दिन प्रदेश भर में कोरोना के 199 मामले सामने आए थे जिससे एक बार फिर उत्तराखंड में सनसनी फैल गई। वहीं घंटाघर में कुछ एरिया में कर्फ्यू लग गया है क्योंकि एक शोरूम के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं बात करें हरिद्वार की तो हरिद्वार में एक फैक्ट्री में 20 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हई थी। वहीं अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3982 हो गई है।