Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर, स्वाइन फ्लू की दस्तक, 8 मरीजों में पुष्टि, अलर्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। देहरादून में आठ मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ितों के परिजनों के भी सैंपल लेगी। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दो माह के दौरान स्वाइन फ्लू के संदिग्ध लक्षणों वाले 52 मरीजों के सैंपल लिए थे। इन्हें जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली भेजा गया था। जांच में नौ मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

स्वाइन फ्लू के इन मरीजों को राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार किया गया। आठ में से 5 उत्तराखंड के, जबकि तीन मरीज दूसरे प्रदेशों के थे। स्वाइन फ्लू के मामले में थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। वायरल होने के कारण इसके प्रारंभिक लक्षण अन्य सामान्य मौसमी बीमारियों की तरह होते हैं। इसलिए इसकी पहचान आसानी से नहीं होती। ऐसे में इसकी पहचान के लिए जांच ही एक मात्र तरीका है।

Back to top button