Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : मासूम ने मांगी टाॅफी, ताऊ ने जमीन पर पटक दिया, 2 साल के उमंग की मौत

Breaking uttarakhand newsऊधमसिंह नगर : जिले के गूलरभोज में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। लोग गुस्से में हैं। वार्ड पांच में रहने वाले बड़े भाई ने छोटे भाई के दो साल के बेटे को गुस्से में जमीन पर पटक दिया। इससे बच्चा बेहोश हो गया और पांच दिन तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। गूलरभोज के वार्ड पांच में कमल और मनीष सक्सेना दोनों भाई एक साथ रहते हैं। दोनों भाई टेलरिंग का काम करते हैं।

ताऊ से टॉफी दिलाने की जिद्द

बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम कमल घर लौटा तो छोटे भाई मनीष के बेटे उमंग ने ताऊ से टॉफी दिलाने की जिद्द की। कमल दो साल के उमंग को गोदी में लेकर दुकान तक गया और टॉफी दिला कर घर ले आया, लेकिन घर आकर मासूम उमंग फिर ताऊ कमल से टॉफी दिलाने की जिद करने लगा, जिस पर ताऊ को गुस्सा आ गया। बच्चे की जिद और ताऊ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि ताऊ ने बच्चे को जमीन पर झटक दिया, जिससे बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें आ गईं। बच्चा बेहोश हो गया। परिजन मासूम को अस्पताल ले गए जहां उसे भर्ती किया गया, लेकिन चार दिन भर्ती रखने के बाद मासूम की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया

डॉक्टरों की सलाह पर परिजन मासूम उमंग को लेकर रविवार शाम बरेली के राममूर्ति अस्पताल जाने लगे, लेकिन बरेली के रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। शनिवार को मासूम उमंग का जन्मदिन था। घर में लाडले के जन्मदिन को मनाने की प्लानिंग चल रही थी, लेकिन ताऊ के गुस्से ने सब कुछ छीन लिया। हालांकि, घटना के बाद आरोपी ताऊ को भी अपने गुस्से पर पछतावा है। छोटे भाई मनीष ने बड़े भाई कमल पर बेटे ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button