Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : राजधानी देहरादून में भारी बारिश का कहर, नालों में बही कार और मोटरसाइकिल

aiims rishikesh

देहरादून: प्रदेशभर में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, देर रात को भारी बारिश ने राजधानी देहरादून में जमकर तांडव मचाया। भारी बारिश के कारण जहां लोगों के घरों में पानी भर गया। वहीं, नालों में कार, स्कूटी और मोटरसाइकिलें बहती नजर आई। रातभर भारी बारिश के कारण सड़कों पर ही सैलाब जैसे हालात नजर आने लगे।

राजपुर रोड़ से लेकर आईएसबीटी तक सड़कों पर नाले बहते नजर आये। भारी बारिश कारण टीएसडीसी काॅलोनी में घरों में करीब चार फीट तक पानी भरा हुआ है। देहराखास में सड़क पर ही नाला बहने लगा, जिससे लोगों की फसल बबार्द हो गई। रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गई, जिसके चलते नदी किनारे की बस्तियों को रात को मुनादी कराकर खाली कराया गया। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया।

बंजारावाला में काली मंदिर के पास बहने वाले नाले में कहीं से कार, स्कूटी और मोटर साइकिल बह कर आ गई। कार को नाले में देख आसपास लोगों को जमावड़ा लग गया। बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा, जिसके चलते वहां कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी रही। लोग नाले में कार और दूसरे वाहन देखकर हैरान रह गए।

 

Back to top button