Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने के निर्देश

Big news from Uttarakhand: Heavy rain alert in these districts today

देहरादून : राज्य में मौसम को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है, लेकिन पूर्वानुमान के अनुसार अब तक बारिश कम ही हुई है। एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में आज बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

लगभग सभी जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। आकाशीय बिजली के साथ यहां तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

Back to top button