Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर, सरकार ने इनको किया बद्री-केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष नियुक्त

devbhoomi news

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है. आचार संहिता से पहले जहां भाजपा ने कई नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दायित्व वाले पदों पर दी है. वहीं सरकार ने बद्री मंदिर केदार समिति के अध्यक्ष की भी नियुक्ति की है। सरकार ने आचार संहिता से पहले अजेंद्र अजय को बद्री केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष बनाया है।

आपको बता दें कि देवस्थानम बोर्ड भंग होने के बाद बद्री केदार मंदिर समिति फिर से अस्तित्व में आई जिसके बाद सरकार ने बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर यह नियुक्ति की है। अजेंद्र अजय केदारनाथ विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष बनाकर भाजपा से उनकी केदारनाथ नाथ सीट से दाबेदारी का कम कर दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Back to top button