Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : माध्यमिक की तर्ज पर प्राथमिक स्कूलों में भी तैनात होंगे गेस्ट टीचर

aiims rishikesh

देहरादून: उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक स्कूलों में भी सरकार गेस्ट टीचर रखने जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इसका ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए गेस्ट फैकल्टी स्थापित की जाएगी, जिसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि जिन माध्यमिक स्कूलों का चयन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के तहत हुआ है, उनके समीप 5 प्राथमिक स्कूल भी अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयन किए जाएंगे। वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय में जो शिक्षक सेवाएं देंगे और वह दुर्गम स्कूल में आते हैं तो उनकी 1 साल की सेवा को 2 साल माना जाएगा।

माध्यमिक स्कूल सीबीएससीई बोर्ड के मानकों को पूरा करते हैं, उनमें भी इंग्लिश मीडियम के तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालय की तरह पढ़ाई होगी। जिन्हें चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार आएगा, जिसका सीधा लाभ छात्रों को मिलेगा।

Back to top button