Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : जनता के साझीदार के रूप में काम करेगी सरकार: धामी

aiims rishikesh
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महारी सरकार जनता के द्वार तक जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हित में काम करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं और नौजवानों को रोजगार देना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी नेता नाराज नहीं हैं। सभी बड़े नेताओं को मुझे आशीर्वाद मिला है और सबके साथ मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि पर्यटन और चारधाम यात्रा हमारे प्रदेश की रीढ़ हैं। उन्होंने पत्रकारों के सभी सवालों को जवाब दिया। इस दौरान उनसे उनके वायरल हो रहे वीडियो और फोटो पर भी अपनी बेबाक राय रखी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम ने कहा कि पुरानी बात को भूल कर हमें नई शुरूआत करनी है। पुरानी चीजों को छोड़कर नए रोडमैप और नई सोच के साथ आगे बढ़ेगें।

Back to top button