देहरादून: कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार के सामने लाॅकडाउन ही अंतिम विकल्प बचा हुआ है। सरकार भले ही कोरोना से निपटने के दावे कर रही है। लेकिन, जिस रफ्तार से मामले सामने आ रहे हैं। उससे सरकार के इंतजाम भी कम पड़ जाएंगे। ऐसे में सरकार को कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोई बड़ा फैसला लेना ही होगा। सरकार के मंत्री भी लाॅकडाउन करने का सुझाव दे चुुके हैं।
शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण उत्तराखंड के गांवों तक पहुंच गया है। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण का स्तर कम होने के बजाय और बढ़ रहा है। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सरकार 10 मई तक एक अहम फैसला लेगी। माना जा रहा है कि या तो सरकार लाॅकडाउन का फैसला लेगी या फिर व्यवस्थाओं को सेना के हवाले किया जाएगा।