देहरादून: गैरसैंण में आम बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण कमीश्नरी में चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग को शामिल किया गया है। उन्होंने नई नगर पंचायतों के लिए भी एक-एक करोड़ की घोषणा की।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास केस लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसे मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। गैरसैंण कमीश्नरी घोषित हो जाने के बाद अब राज्य में गढ़वाल, कुमाऊं के बाद तीसरी कमीश्नरी गैरसैंण हो गई है।