Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : बंद होने वाली है फोर्टिस अस्पताल की यूटिन, ये है बड़ा कारण

Breaking uttarakhand news

देहरादून: राजधानी देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में पिछले कई सालों से संचालित फोर्टिस अस्पताल अब बंद हो जाएगा। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में हार्ट के रोगियों को लगातार इलाज मिल रहा था। इस अस्पताल के डाॅक्टरों ने कई रोगियों की जान भी बचाई, लेकिन सरकार के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद यह यूनिट बंद हो जाएगी। पीपीपी मोड पर संचालित इस अस्पताल में बीपीएल मरीजों को मुफ्त उपचार दिया जाता था, जिसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाती थी।

स्वास्थ्य विभाग ने 10 साल पहले फोर्टिस के साथ अनुबंध किया था। तब से यहां रोजाना 120 से अधिक ओपीडी होती है। इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह करीब 50 एंजियोप्लास्टी भी की जाती है। प्रबंधक संदीप सिंह का कहना है कि अनुबंध खत्म होने के संबंध में सरकार से पत्राचार और वार्ता की गई, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं। अनुबंध खत्म हो चुका है, आने वाले दिनों में सरकारी परिसंपत्तियां संबंधित अधिकारियों को सौंप दी जाएंगी। तब तक अस्पताल मरीजों को इलाज देता रहेगा।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि पीपीपी मोड के तहत संचालित इस अस्पताल में बीपीएल मरीज को दिए गए उपचार का भुगतान सरकार करती थी। पर अब राज्य की एक बड़ी आबादी अटल आयुष्मान योजना के दायरे में आ चुकी है। राज्य कर्मचारी व पेंशनरों के लिए भी एक जनवरी से स्वास्थ्य योजना शुरू कर दी गई है। जिसके तहत अब लाभार्थी किसी भी संबद्ध अस्पताल में उपचार ले सकता है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में भी कार्डियक यूनिट शुरू की जा रही है।

Back to top button