Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : लोक गायक किशन महिपाल का यूट्यूब चैनल हैक, डाटा गायब, नाम बदला

देहरादून : बिल गेट्स, एपल और बराक ओबामा जैसी हस्तियों समेत 130 ट्विटर अकाउंट को हैक करने वालों के निशाने पर अब youtube भी आ गया गया है। हैकर ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल के youtube चैनल को हैक किया है। उनके चैनल का नाम तो बदला ही गया है. साथ ही उनके चैनल से सभी वीडियो भी गायब हो गये हैं. किशन महिपाल ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल को कर दी है.

Breaking uttarakhand news

किशन महिपाल  के लाखों सब्सक्राइब वाले यूट्यूब चैनल को हैक किया गया, हैकरों ने उनके अब तक अपलोड किया गये सभी गीत उनके चैनल से हटा दिए। इन गानों पर उनके करोंड़ों व्यूज थे। इसके बाद उनके चैनल पर कोई भी विडियो नहीं रह गया है। इसमें उनके फ्योंलाडीया, घुघती समेत कई गाने अपलोड थे।

इतने ही नहीं हैकरों ने उनके चैनल का नाम भी बदल दिया है। इस यूट्यूब चैनल का नाम किशन महिपाल से बदलकर Thinking Crypto रख दिया है। साथ ही इसका लोगो भी बदल लिया है। इसक चैनल से हैकर बिटक्वाइन के लिए लाइव कर रहा है। मामला साइबर क्राइम में दर्ज कर लिया गया है। इस हैकिंग से लोककलाकार ने अब तक के अपने गानों के वीडियो, व्यूज तो खोये ही साथ ही आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ रहा है।

Back to top button