देहरादून: कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की उम्मीद है। इसका देश और दुनिया को इंतजार है। देशभर के राज्यां ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टास्क फोर्स का गठन पहने ही कर लिया है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड के 94 हजार लोगों की लिस्ट पहले ही केंद्र सरकार को भेज दी गई है। जबकि केंद्र सरकार ने फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा और 50 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों की लिस्ट भी मांगी है।
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीदों के बीच वैक्सीनेशन की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। वैक्सीन के वितरण और कोल्ड चेन प्रबंधन के लिए सरकार ने राज्य, जिला और ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर लिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया के अनुसार नौ श्रेणियों में सभी सरकारी और निजी अस्पताल और संस्थानों के स्वास्थ्यकर्मियों को बांटकर वैक्सीन का प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए प्रदेशभर से 94 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की सूची केंद्र को भेजी जा चुकी है।