टिहरी : उत्तराखंड में बदमाशों से मुठभेड़ के मामले कम ही देखने को मिलते हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों में। लेकिन, टिहरी से एक चैंकाने वाली खबर आई है। खबर है कि जिले के मोल्टा गांव के जंगल से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को दबोचा लिया है। गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर दोनों आरोपितों ने तमंचे और खुखरी से हमला किया था। जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई हैं और चोरी के मामले के अलावा ग्रामीणों से मारपीट के मामले में जेल भी जा चुके हैं।
जापकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि होल्टा गांव निवासी दोनों भाई विशाल और विनोद गांव के पास जंगल में छुपे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जंगल में मुठभेड़ के बाद दोनों का धर-दबोचा। दोनों बदमाशों से एक 315 बोर का तमंचा मिला है, जिससे विशाल ने पुलिसकर्मी पर फायर भी किया। इस दौरान पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
विनोद ने भी खुखरी से पुलिस टीम पर हमला करने का प्रयास किया। दोनों अपराधियों के पास से दो जिंदा कारतूस, एक खुखरी बरामद हुई है, जिससे वह लोगों को डराते धमकते थे और लोगों के घरों में डाका डालते थे। फिलहाल, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।