Big News : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर : शिक्षा मंत्री के निर्देश से दूर हो जाएगी ये बड़ी समस्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर : शिक्षा मंत्री के निर्देश से दूर हो जाएगी ये बड़ी समस्या

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
arvind pandey

arvind pandey

मनीष डंगवाल 

देहरादून : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाए शिक्षकों को तबादला एक्ट के तहत नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं। राजकीय शिक्षक संगठन एलटी से प्रवक्ता पदों पर काउंसलिंग कराए जाने के बाद गेस्ट टीचरों के पदों को रिक्त न दिखाए जाने को लेकर सवाल खड़े कर रहा था। जिन स्कूलों में गेस्ट टीचर पढ़ा रहे हैं।

उन पदों को रिक्त नहीं दिखाया गया था। जिसको लेकर राजकीय शिक्षक संगठन ने आपत्ति दर्ज करने के साथ ही कोर्ट तक जाने की बात की थी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने संज्ञान लेते हुए कहा कि शिक्षकों के हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी। इसलिए तबादला एक्ट के तहत जो व्यवस्था पदोन्नति में की गई है। उसके आधार पर ही नियुक्ति दी जाएगी।

एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाए शिक्षकों को नियुक्ति देने के प्रावधानों पर तबादला एक्ट व्यवस्था दी गई है। उसके अनुसार साफ है कि प्रमोशन पाए शिक्षकों को काउंसलिंग की व्यवस्था से नहीं गुजरना पड़ेगा। इससे काउंसिलिंग के बाद जो गतिरोध राजकीय शिक्षक संगठन को अतिथि शिक्षकों की वजह से होना था, उसे दूर करने की कोशिश की गई है।

Share This Article