Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर : 25 जून से पहले हो सकती हैं 10वीं-12वीं की बची हु़ईं बोर्ड परीक्षाएं

Breaking uttarakhand newsकाशीपुर : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक में 25 जून से पहले हाईस्कूल व इंटर बोर्ड की शेष परीक्षाएं संपन्न कराने का सुझाव दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम एक-दो दिन में घोषणा हो सकती है। नवीन अनाज मंडी विश्राम गृह में आयोजित शिक्षा परिषद की बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि हाईस्कूल और इंटर कक्षा की  अधूरी जो परीक्षाएं 25 जून से पहले कराई जाएंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा पहले संपन्न हो चुकी परीक्षा में जो सेंटर थे। उन्हीं परीक्षा सेंटरों में परीक्षाएं आयोजित होंगी। लॉकडाउन के दौरान जिन सेंटरों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। उनके निकट के किसी विद्यालय को परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा।

Back to top button