- Advertisement -
उत्तराखंड में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। वहीं एक बार फिर से उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिससे लोग दहशत में आ गए। जी हां बता दें कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के असारनु जिले के विभिन्न स्थानों पर साेमवार की दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मैग्नीट्यूट नापी गई है और केंद्र पिथौरागढ़ बताया जा रहा है। कांडा, कपकोट, मुख्यालय में झटके से फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं है। नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल कोई सूचना नही है।
बार बार भूकंप आना किसी बड़े खतरे का संकेत तो नहीं? ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है क्योंकि बीते सालसे लेकर अब तक कई बार देश के अलग अलग राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।