देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना CM कार्यालय तक भी पहुंच गया है। सीएम के आर्थिक सलाहकार के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद सीएम के ओएसडी, चालक और निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। दोनों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसके चलते कैबिनेट बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है।
आज होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा सीएम ने अपने सभी और बैठकें स्थगित कर दी हैं। बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक अब दो सितंबर को होगी। इस संबंध में गोपन विभाग ने कैबिनेट बैठक का नया नोटिस जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री फिलहाल सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी और आर्थिक सलाहकार भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।