देहरादून : सरकारी नौकरी का ख्वाब सजाए उन युवाओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है. उन युवाओं को आयु सीमा में 6 महीने की छूट का आदेश जारी कर दिया गया है, जिनकी आयु सीमा लॉकडाउन में सरकारी नौकरी पाने के लिए पूरी हो गई थी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐसे युवाओं को 6 महीने की छूट देने का ऐलान किया था.
आदेश जारी होने के बाद उन युवाओं को लाभ मिलेगा, जिनकी उम्र लाॅकडाउन के दौरान पूरी हो गई है. दरअसल, कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन जैसे महामारी के दौर में जो भर्ती नहीं निकल पाई हैं. वो भर्तियां अब निकल रही हैं, कुछ ऐसी भर्तियां हैं, जिनके लिए उम्र पूरी हो गयी है. ऐसे युवाओं को अब बड़ी राहत मिलेगी, इससे उनका सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो सकेगा.