Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड में सफर करना हुआ डबल-ट्रिपल महंगा, त्रिवेंद्र सरकार की लगी मुहर

appnu uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में रोडवेज बसों समेत (चाहे वो एसी हो या वॉल्वो) टैक्सी और सिटी बसों में सफर करनों वालों के लिए झटके भरी खबर है। जी हां उत्तराखंड में परिवहन सेवा महंगी हो गई है। आज हुई त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमे कई फैसलों पर मुहर लगी और साथ ही बसों और टैक्सियों का किराया दोगुना और तिगुना करने का फैसला किया गया।

एसी-वॉल्वो बस समेत साधारण बस में देना होगा इतना किराया

आपको बता दें कि चाहे निजी बस हो या रोडवेज बस…सरकार ने आज से किराए में दोगुनी और तिगुनी वृद्धि कर दी है। बता दें कि सरकार ने एसी बस के किराए में डेढ़ गुना वृद्धि की है तो वहीं वॉल्वो बस में 3 गुना और साधारण में 2 गुना किराया बढ़ाए जाने का फैसला किया है। बता दें कि प्रदेश में स्टेट कैरिज वाहनों के किराए में बढ़ोतरी की गई है।

सिटी बस में सफर करने वालों को भी झटका

इसी के साथ सिटी बस में सफर करने वालों को भी झटका देने वाली खबर है। जी हां सिटी बस का किराया भी सरकार ने दोगुना कर दिया है और साथ ही टैक्सी का किराया भी दोगुना बढ़ाया गया है।इससे यात्रियों की जेब का बोझ बढ़ेगा यानी की यात्रियों को अब सफर करने के लिए अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी हो गी।

Back to top button