देहरादून: राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम लोगों के साथ डाॅक्टर और अन्य विभागों के कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए जा रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार डीजी हेल्थ भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वह खुद ही होम आइसोलेट हो गई हैं। सरकार लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के लिए कह रही है। लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।