हरिद्वार: हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर जहां प्रदेश सरकार एसओपी जारी कर दी है। एसओपी में कुंभ मेले में शामिल होने के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है, तो कुंभ मेले में आने के लिए रजिस्ट्रेशन की भी अनिवार्यता की गई है। कुंभ मेले के दौरान भजन-गायन और भंडारे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
वहीं, दूसरी ओर सरकार के दावे कुछ और ही बयां कर रहे हैं। कुंभ मेले के दौरान कितने श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा इस बात का एसओपी में कोई जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन, उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश से जब इस बारे में सवाल किया गया तो, उन्होंने साफ तौर से कहा की कोर्ट में उन्होंने इसका जवाब दिया है। उनके अनुसार शाही स्नान पर 10 लाख तक की भीड़ और दो बड़े साही स्नानांे पर 50 लाख तक की भीड़ रहने का अनुमान है। इससे साफ है कि सरकार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई रोक नहीं लगाने वाली है।