ऋषिकेश : बारामूला में शहीद हुए ऋषिकेश के बीएसएफ में सब इंसपेक्टर राकेश डोभाल बीते दिनों देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। जब उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। शहीद के 10 साल की बेटी दित्या ने होश संभाला और पिता को गर्व से सलाम किया। वहीं अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद राकेश डोभाल के आश्रित को उसकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने शहीद राकेश डोभाल के ऋषिकेश स्थित घर मिलने पहुंचे और संवेदनाएं व्यक्त की साथ ही शोक प्रकट करते हुए नौकरी देने का ऐलान किया। सीएम ने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। शहीद राकेश डोभाल के परिजन प्रकाश डोभाल ने बताया कि उनकी ओर से सीएम को ज्ञापन दिया गया है कि अर्द्धसैनिक बल में नौकरी की बजाय शहीद की पत्नी को योग्यता के अनुसार राज्य सरकार में नौकरी दी जाए।