आपको बता दें कि पिथौरागढ़ पुलिस ने बीते दिनों टनकपुर चंपावत के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ रोशन और पंकज उर्फ कल्लू नाम के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था।। पुलिस ने इन तस्करों से पूछताछ की तो इन्होंने खुलासा किया कि नई बस्ती इंदिरानगर हल्द्वानी का रहने वाला राजा कुरैशी नशे का बड़ा सौदागर है जो अधिकतर स्मैक सप्लाई करता है। सूचना पाने के बाद पुलिस नेे राजा कुरैशी की तलाश शुरु की। एसपी प्रीति प्रदर्शनी ने टीम का गठन किया। एसओजी ने जांच शुरु की। जिसकमे टीम को कामयाबी हासिल हुई। पिथौरागढ़ पुलिस ने मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में राजा कुरैशी ने बताया कि वह इन तस्करों को स्मैक सप्लाई करता था और पैसों का भुगतान गूगल पे या ऑनलाइन करता था। बताया कि वो स्मैक की डिलीवरी कोरियर या पिथौरागढ़ आने वाले टैक्सी चालकों के जरिए करता था।