श्रीनगर : एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तारीखों को एलान हो गया है। केंद्रीय विवि ने बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएसी समेत अन्य कक्षाओं की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। परीक्षाएं एक सितंबर से 20 सितंबर तक होंगी। इस मर्तबा पहली बार ऐसा हो रहा है कि परीक्षाएं रविवार भी कराई जाएंगी। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि परीक्षाएं तीन शिफ्ट में होंगी।
पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे से नौ बजे तक स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर, दूसरी शिफ्ट सुबह 11 से 12 बजे बीए, बीएससी अंतिम सेमेस्टर, तीसरी शिफ्ट में बीकॉक व एलएलबी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि जो छात्र अन्य प्रदेशों में हैं उन्हें कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।