Highlight : उत्तराखंड से बड़ी खबर : तय हो गई बोर्ड परीक्षाओं की डेट, इस दिन से होगी शुरू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : तय हो गई बोर्ड परीक्षाओं की डेट, इस दिन से होगी शुरू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

देहरादून: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी होने के बाद अब विद्यालय शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा डेट घोषित कर दी है। परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 22 मई तक चलेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने तिथियों की घोषणा की। अरविंद पांडेय ने बताया कि 1347 केंद्रों में परीक्षा होगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8 से 11 और इंटर की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। 1 जून से 15 जून तक मूल्यांकन कार्य होगा।

15 जुलाई से पहले परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे। 10वीं में 148355 और 12 वीं में 122184 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रदेश में विभिन्न जिलों की ओर से परीक्षा केंद्र घोषित किए जा चुके हैं। इसके अलावा बोर्ड के छात्र-छात्राओं से परीक्षा फार्म भरवाए जा चुके हैं। परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल में 148828 और इंटरमीडिएट में 123485 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

हरिद्वार में सबसे अधिक 44143 और चंपावत में सबसे कम 8255 परीक्षार्थी होंगे। पौड़ी में सबसे अधिक 166 और चंपावत में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 223 संवेदनशील तथा 22 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत 43 नवीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की तुलना में 23 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं।

बता दें कि पिछले साल हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में कुल दो लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एक फरवरी से कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से प्रदेश में पिछले कई महीनों से स्कूल बंद थे, लेकिन अब स्थिति कुछ सामान्य हो गई है।

Share This Article