Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस दिन से पहले हो सकता है विधानसभा सत्र, गैरसैंण या देहरादून ?

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड विधानसभा सत्र आयोजित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सत्र 25 सितंबर से पहले हो सकता है। हालांकि अभी तक तय नहीं है कि सत्र देहरादून में होगा या फिर गैरसैंण। बजट सत्र में गैरसैंण में बजट पेश किया गया और उसे पारित देहरादून में किया गया था। देहरादून में सत्र 25 मार्च को बुलाया गया था। विधानसभा के मुताबिक इस हिसाब से 25 सितंबर से पहले ही सत्र को आयोजित करना होगा।

मीडिया रिपोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष का बयान आया है। उसके अनुसार उनहोंने कहा कि सत्र कहां होगा, किस समय होगा और कितने समय का होगा, यह सरकार को तय करना है। विधानसभा इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि नियमों के हिसाब से 25 सितंबर से पहले सत्र होना चाहिए।

Back to top button