Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : न्यू ईयर के जश्न पर कोरोना का पहरा, आदेश जारी

देहरादून: कोरोना ने इस पूर साल कई बड़े आयोजनों को रद्द करवा दिया। कई आयोजनों का इतिहास बदल गया। सालों से चले आ रहे कई धार्मिक और सांसकृति कार्यक्रमों की केवल रस्में निभाई गई। लोगों को उम्मीद थी कि नया साल आते-आते कोरोना से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन कोरोना से राहत मिलने के बजाय और मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

Breaking uttarakhand news

आलम यह है कि लोग इस बार कोरोना के कारण क्रिसमस और नये साल का जश्न भी नहीं मना पाएंगे। देहरादून डीएम ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया कि क्रिमसम औ न्यू ईयर की पार्टी होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर बैन रहेगी। ओदश के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के नए मामलों का मिलना लगातार जारी है। हालात यें हैं कि राज्य में कोरोना के कुल मामले 85 हजार से ऊपर पहुंच चुके हैं। औसतन रोजाना राज्य में 500 के करीब नए मरीज मिल रहें हैं। राज्य में न्यू ईयर पार्टी में सबसे अधिक धमाल देहरादून, मसूरी और नैनीताल में होता है। यही वो इलाके भी जहां कोरोना ने अपना पांव अधिक फैला रखा है।

Back to top button