Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर: क्वारंटीन सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हुए कोरोना संदिग्ध

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में क्वारंटीन किये दो कोरोना संदिग्ध मरीज खिड़की तोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस दोनों फरार युवकों के परिजनों से संपर्क साध रही है।

यूपी के बिजनौर निवासी सुखबीर सिंह और नैनीताल के हल्द्वानी निवासी मोहम्मद यूनिस को उत्तराखंड के बॉर्डर से गुरुवार देर रात को पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद दोनों संदिग्धों को आइआइएम के हॉस्टल में बनाए गए एकांतवास सुविधा केंद्र में क्वारंटीन किया गया था। दोनों संदिग्ध आज पुलिस को चकमा देकर कमरे की खिड़की तोड़कर भाग गए।

खिड़की तोड़कर भागने की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि दोनों संदिग्धों के परिजनों से संपर्क साधा जा चुका है। जल्द ही दोनों संदिग्धों को फिर से क्वारेंटीन किया जाएगा। काशीपुर में दो क्वारंटीन सेंटरों करीब 18 लोगों को रखा गया है।

Back to top button