

गदरपुर: गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला डिलीवरी के कोरोना पाॅजिटिव निकली हैं। टैंकर गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई। इसके बाद डॉक्टरों के कोरोना की जांच करने लिए उनका सैंपल भेजा तो वो पाॅजिटिव पाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि देर रात एक महिला को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल पहुंची थी। रात को कोरोना की जांच संभव नहीं थी। ऐसे में महिला की डिलीवरी करवा दी गई। सुबह कोरोना जांच कराने पर पता चला कि महिला कोरोना पाॅजिटिव है। इसके बाद उस महिला और नवजात को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। साथ ही अस्पताल के स्टाफ और परिजनों को क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी के कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिए गए हैं।