देहरादून : राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में आज 10 मामले सामने आए हैं। अब तक 132 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 54 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अब 77 एक्टिव मामले हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड के जनपद देहरादून में 3, जनपद नैनीताल में 1 एवं जनपद टिहरी गढ़वाल में 5 कोरोना के मामले सामने आये है. इसके साथ ही 1 कोरोना का सैंपल प्राइवेट लैब में भी पोजेटिव आया है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 132 हो गयी है.
यहां देखें जिलों की लिस्ट
स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 132 हो गयी है. आपको बताते चले कि अभी तक 54 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है.