Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : राजधानी देहरादून के सबसे व्यस्त बाजार में कोरोना, आज रहेगा लाॅकडाउन

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नये मामले सामने आने की रफ्तार तेजी से बढ़ी है, जिससे अब कम्यूनिटी में कोरोना फैलने का भी खतरा हो गया है। हाल ही में ज्यादातर मामले कम्यूनिटी स्प्रैट के ही सामने आए हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। देहरादून के पलटन बाजार का आधा हिस्सा आज पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के चलते जिला प्रशासन ने क्षेत्र में सभी तरह की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। बाजार को सैनिटाइज किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लॉकडाउन के आदेश जारी किए।

 

 

आदेश में कहा गया है कि आज 17 जुलाई को इस पूरे इलाके में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन अवधि में पुलिस सभी मार्गों पर बैरिकेड लगाकर और सुरक्षा उपाय करेगी। दोनों तरफ की दुकानों को सैनिटाइज किया जाएगा। इस दौरान सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक आदि पूरी तरह बंद रहेंगे। परिवार के एक सदस्य को आवश्यकता का सामान खरीदने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान तक जाने की अनुमति होगी।

Back to top button