नैनीताल : राज्य में कोरोना कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि कोरोना के मामले से तीन सौ के करीब पहुंच गए हैं। अकेले नैनीताल जिले में करीब 100 मामले सामने आ चुके हैं। स्थिति यह है कि राज्य के लगभग हर जिले में अब कोरोना के मामले पाॅजिटिवा पाए जा चुके हैं।
नैनीताल जिले में एक दिन पहले 55 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके आद आज दूसरे दिन भी लगातार जिले में कोरोना के 55 मामलों में पुष्टि बताई जा रही है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नैनीताल जिले में कोरोना के 55 नये मामले सामने आए हैं।