देहरादून से बड़ी खबर है। जी हां दून अस्पताल में एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या चार हो गई है। वहीं रविवार को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले तीन आईएफएस अफसरों में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिनका दल स्पेन, फिनलैंड औऱ रुस से ट्रेनिंग करके देहरादून लौटा था। खांसी, जुखाम की शिकायत पर आईएफएस प्रशिक्षु को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सैंपल हल्द्वानी भेजा गया था जहां रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और उसके बाद दो औऱ प्रशिक्षुओं में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं दून अस्पताल में एक और कोरोना का मरीज पाया गया है।