खटीमा : कोरोना का कहर लगातार जारी है। एक दिन पहले ही 199 मामले सामने आए थे। आज भी बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मामलों के सामने आने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रही हैं। ताजा मामला खटीमा का है। यहां आठ पटवारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इतना ही नहीं 13 और लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि पटवारियों ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ तालाबों के नक्शों को लेकर बैठक की थी।
बताया जा रहा है कि इसी बैठक के बाद आठ पटिवारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 13 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। इन लोगों के आवसीय क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन बनाने की कार्रवाई चल रही है। कुछ दिन पहले पटवारियों ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ तालाबों के नक्शे को लेकर तहसील परिसर में एक बैठक की थी। इस बैठक में शामिल हुए ग्राम विकास अधिकारी के कोरोना पाजिटिव आने पर खटीमा के एसडीएम ने ऐहतियात के तौर पर सभी पटवारियों व उनके परिजनों के सैंपलों जांच के लिए भेजे थे। इनमें से कुल आठ पटवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।