highlightNainital

उत्तराखंड : काॅलेज बंद फिर भी सुबह-शाम लगानी होगी हाजिरी, जानें क्यों ?

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : कोरोना के कारण प्रदेश के सभी डिग्री काॅलेज 31 जुलाई तक बंद हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कॉलेज में आने के निर्देश दिए गए हैं। डिग्री और पीजी कॉलेजों में गर्मियों की छुट्टियां पहले ही 25 जून को खत्म हो चुकी हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबित फिलहाल शिक्षण संस्थानों को बंद रने के निर्देश हैं। ऐसे में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों के काॅलेज आने पर असमंजस था।

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा गया है कि शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों की सुबह और शाम दो पालियों में उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था बनाई जाए। सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को मुख्यालय पर ही बने रहने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि नियमित उपस्थिति नहीं होने से काम प्रभावित हो रहा है। निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने बताया कि शिक्षकों को पहले ही मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश दिए गए थे, फिर इसको स्पष्ट कर दिया गया है।

शासकीय और अशासकीय कॉलेजों के कई शिक्षक मार्च से ही अपने तैनाती वाले स्थान पर उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे शिक्षक होली के अवकाश में यूपी के विभिन्न शहरों में अपने घर गए थे, जो अब तक नहीं लौट पाए हैं। इस बीच सरकार ने अप्रैल-मई में ऑनलाइन पढ़ाई को देखते हुए सभी शिक्षकों को अपने मुख्यालय में लौटने को भी कहा, बावजूद इसके कई शिक्षक अब तक नहीं लौटे।

Back to top button