Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: CM योगी ने सुनी युवाओं की गुहार, आज पहुंचेंगे देहरादून! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: CM योगी ने सुनी युवाओं की गुहार, आज पहुंचेंगे देहरादून!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: प्रयागराज में रह रहे उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों के पढ़ाई कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं और प्रतियोगियों के लिए राहत की खबर है। सभी विद्यार्थियों को उनके घर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सोमवार रात को छात्रों को लेकर बसों की रवानगी भी शुरू हो गई। उनमें बड़ी संख्या में उत्तराखंड के छात्र भी शामिल हैं।

युवाओं की गुहार सीएम योगी ने सुन ली है। सीएम योगी ने निर्देश दिए थे कि प्रयागराज में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के लिए रह रहे युवाओं को उत्तराखंड पहुंचाया जाए, जिसके बाद यूपी प्रशासन ने तत्तकाल व्यवस्था कर यूपी रोडवेज बसों के जरिये सभी को उत्तराखंड के लिए रवाना कर दिया।

प्रशासन का आकलन है कि यहां 10 हजार से अधिक युवा फंसे हैं। इन्हें 300 बसों की मदद से दो दिनों में घर पहुंचाया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र होने की वजह से दूसरे जिलों के हजारों युवा यहां आकर पढ़ाई करते हैं। उत्तराखंड के छात्र रणदीप ने बताया कि सभी को देहरादून के लिए रवाना किया जा रहा है।

Share This Article