Big NewshighlightNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : CM त्रिवेंद्र रावत ने हल्द्वानी को दी बड़ी सौगात, इतने करोड़ का तोहफा

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने तहसील परिसर में 120 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेस अस्पताल में आधुनिक उपकरणों का शुभारंभ करने के साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल में खुले देश के चैथे जेनेरिक मेडिसिन मेडिकल स्टोर का भी लोकार्पण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार साढ़े 3 साल में कई ऐतिहासिक कार्य कर चुकी है। हल्द्वानी में आईएसबीटी और रिंग रोड को लेकर भी कार्य पाइप लाइन में हैं और जल्द ही रिंग रोड के पहले चरण का कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके लिए 8 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लगभग 45 करोड़ की लागत से रिंग रोड का पहला चरण का काम होगा। इसके अलावा आईएसबीटी भी जल्द धरातल पर उतरेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्लाज्मा डोनेट करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत जिले के विधायक और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Back to top button