देहरादून : सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। भाजपा की चिंतन बैठक के बाद तेजी बदले सियासी हालातों ने इतनी तेज रफ्तार पकड़ी कि फिर सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर जाकर थमी। वे करीब 155 दिन सीएम रहे। उन्होंने 10 मार्च को सपथ ली थी।
उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। नये नेता का चयन होने तक तीरथ सिंह रावत कार्यकारी सीएम बने रहेंगे। कल तीन बजे भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें ने नेता का चयन किया जाएगा। सभी निगाहें अब इस बात पर है कि सूबे की कमान अब किसको सौंपी जाएगी।