Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: खुद मैदान में उतरे CM, सुबह-सुबह इस अस्पताल का किया निरीक्षण

aiims rishikesh

देहरादून: कोरोना से जंग के लिए सरकार पूरी तैयारी में जुटी है। सीएम तीरथ सिंह रावत लगातार समीक्षा तो कर ही रहे हैं। अब वो खुद भी कोरोना से जंग में मैदान में उतर गए हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत पूरी तरह फ्रंट फुट पर हैं। सिस्टम को टाइट करने में जुट सीएम अब खुद भी ग्राउंड जीरो पर भी जाकर इंतजामों के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

आज सुबह सीएम तीरथ सिंह रावत अचानक कैनाल रोड स्थित सिनर्जी हॉस्पिटल पहुंचे और यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुबह करीब 8 बजे सीएम अचानक सिनर्जी अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे। वहां उन्होंने कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निदेशक डॉ. कृष्ण अवतार से चर्चा की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Back to top button