Big Newshighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर: सीएम धामी ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन

cabinet minister uttarakhand

चम्पावत: सीएम धामी ने चम्पावत उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले सीएम धामी ने रोड शो निकाला। पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन के लिए पहुंचे।

चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

चंपावत के चुनावी समर में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। पार्टी चंपावत उपचुनाव के लिए अलग से रणनीति बना रही है। पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में चंपावत उपचुनाव के लिए एक टीम का एलान कर दिया गया था। पार्टी ने इस सीट पर कमजोर बूथों पर काम शुरू किया। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है।

Back to top button