Big NewsRudraprayag

उत्तराखंड से बड़ी खबर : केदारनाथ में उतरा चिनूक हेलीकॉप्टर, साथ ले गया MI-17

Breaking uttarakhand news

 

केदारनाथ : केदारनाथ में हेलीपैड का विस्तार किया गया। इस हेलीपैड को सुरक्षा की दृष्टि से भी खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आज केदारनाथ में सबसे बड़े हेलीकाॅप्टरों में सुमार चिनूक यहां उतरा और अपने साथ केदारनाथ में क्रैश हुए एमआई-17 के मलबे को अपने साथ ले गया।

केदारनाथ में बने हेलीपैड पर आज सुबह 9 बजे चिनूक हेलीकॉप्टर उतरा। इस दौरान अधिकारी भी मौजूद रहे। चिनूक केदारनाथ में क्रैश हुए एमआई-17 के मलबे को लेने के लिए पहुंचा था। मलबा दिल्ली ले जाया जा रहा है। एमआई-17 केदारनाथ में 2018 में क्रैश हुआ था।

भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए भारी मशीनों भी धाम में पहुंचायी जाना हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के कार्यों के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर से पोकलैंड, जेसीबी, डंपर और अन्य भारी मशीनें केदारनाथ पहुंचाई जाएंगी।

Back to top button