Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर: इस जिले में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुल के नीचे फेंक गए शव!

ASP Rajesh Bhatt

 

ऊधमसिंह नगर: जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक कैटरिंग व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यवसायी का शव नदी किनारे पुल के पास पड़ा मिला। काम करने जा रहे किसान ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के बेरिया दौलत पुर निवासी प्रेम सिंह कैटरिंग का काम करते थे। मंगलवार की देर शाम बेरिया दौलतपुर जाने की बात कह कर घर से निकले। बेरिया मेन बाजार में वह एक मीट विक्रेता की दुकान पर रुके थे और फिर चले गए। रात तक जब घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने फोन मिलाया, लेकिन स्वीच ऑफ आ रहा था।

आज नदी किनारे पुल के पास उनका शव पड़ा मिला। एसपी राजेश भट्ट, क्षेत्राधिकारी दीप शिखा अग्रवाल और केलाखेड़ा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। व्यवसायी के शव के पास से तमंचा मिला है। बताया गया कि व्यवसायी को एक गोल सिर और दूसरी सीने में मारी गई है। पुलिस ने टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button